प्राण प्रतिष्ठा से पहले राममय हुई शिव की नगरी काशी, स्मार्ट सिटी की LED में चौराहों पर दिखाया जा रहा रामायण

S
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। अयोध्या में श्री राम भगवान अपने स्थान पर विराजमान होंगे। इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। रामोत्सव के दौरान काशी को भी मिनी अयोध्या का दर्जा दिया है। 22 जनवरी के मद्देनजर काशीवासियों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। 

U

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर एक हिंदू राम भक्ति में रम गया है। चारों तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। लोग अपने घरों पर श्री राम ध्वज लगा कर अपने घरों को झालरों से सजा रहे हैं। काशी में हर तरफ आज से ही दीपावली जैसा माहौल देखना शुरू हो गया है। इसी बीच स्मार्ट सिटी की तरफ से काशी के चौराहों पर एलईडी लगाई गई है, जिसमें सागर आर्ट्स निर्देशित रामायण को प्रसारित किया जा रहा है। 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

काशी का हृदय स्थल कहे जाने वाला गोदौलिया हो या दशाश्वमेध घाट, सभी जगह एलईडी लगाई गई है। इस दौरान LED में  भगवान श्री राम के राज्याभिषेक की झलक देखने के लिए लोग बेकरार हैं और चौराहों पर खड़े होकर श्री राम प्रभु को देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को काशी के हर घर में 11 दीपक जलाकर देव दीपावली लोग मनाएंगे क्योंकि प्रभु राम हर एक घर में विराजमान होंगे और चारों तरफ जय श्री राम के नारे लगेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

स्थानीय नागरिक मुन्ना लाल यादव ने कहा कि हमारे प्रभु श्री राम 500 साल बाद विराजमान होंगे और उनका भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री के अथक प्रयास से आज अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है और अपने स्थान पर 14 वर्षों के बाद श्रीराम विराजमान होने जा रहे हैं। इसके लिए काशीवासी अति उत्साहित हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

स्थानीय नागरिक मनोज कुमार ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशीवासी इतने उत्साहित हैं कि अपने घरों पर श्रीराम ध्वज लगाकर एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दे रहे हैं। 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों को सजाएंगे क्योंकि हमारे श्री प्रभु राम हमारे घर खुद आएंगे और हम लोग उत्सव मनाएंगे। 

W

बता दें कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्री काशी विश्वनाथ का मंदिर और मां अन्नपूर्णा का मंदिर भी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। यानी कि इस दिन देव दीपावली की तरह पुरी काशी जगमग हो उठेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story