प्रधानमंत्री को भेंट की जायेगी शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र और मां दुर्गा की प्रतिमा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी में 24 मार्च को अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री मोदी के अभीनन्दन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के तहत चांदपुर, लोहता की जरदोजी शिल्पी तरन्नुम, शमा, शबाना ने मास्टर शिल्पी शादाब आलम के साथ मिलकर बनारसी अंगवस्त्र पर जरदोजी तकनीक से एक तरफ देवी मुख के साथ त्रिशूल की आकृति तो दूसरी तरफ काशी के घाटों को उभारा है। शिव शक्ति की थीम पर आधारित अंगवस्त्र तैयार हो गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए मनोज सिंह कसेरा और अनिल कसेरा के निर्देशन में  बनारस मेटल कास्टिंग क्राफ्ट ने 14 इंच की ढलुआ मां दुर्गा की चतुर्भुज प्रतिमा को तैयार किया गया है।

mandurga

इसपर मीनाकारी के कुशल शिल्पी राज्य पुरस्कार से सम्मानित भैरव गली निवासी अमरनाथ वर्मा और अरुण वर्मा ने दिन रात परिश्रम कर कलात्मक मीना के साथ मां का शृंगार कर प्रतिमा को पूर्ण किया है। सिंह पर सवार देवी मां दुर्गा की प्रतिमा नवरात्रि में आगमन पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किया जाएगा। एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए अलग अंगवस्त्र आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर सिल्क से छाहीं गांव निवासी बच्चा लाल मौर्या ने तैयार किया है। पीएम मोदी को काशी में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा भेंट की जाएगी। मोदीजी यह कलाकृतियां भेंट किये जाने को लेकर जीआई के शिल्पियों और बुनकरों में उत्साह है।

Share this story