वाराणसी में शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती, काशी-मथुरा के लिए बुलंद की आवाज़
शिवसेना के राज्य प्रमुख एवं वाराणसी जिला मंडल प्रभारी अजय चौबे ने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि हिंदू स्वाभिमान के प्रतीक हैं। हम शिवसैनिक सदैव उनके आदर्शों पर चलते आए हैं और आगे भी चलते रहेंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि "जो लोग आज भी मुगलिया मानसिकता रखते हैं, उन्हें बदलने की जरूरत है। इस जयंती के अवसर पर हम सभी संकल्पित होते हैं कि हम शिवाजी महाराज की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे।"
‘काशी-मथुरा हमारी धरोहर’: शिव सेना
इस दौरान शिवसैनिकों ने बाला राज ठाकरे के संदेश को दोहराते हुए कहा, "काशी-मथुरा बाकी है, और हम इन्हें लेकर रहेंगे। गोरिल्ला युद्ध नीति अपनाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।"

ऐतिहासिक गाथाओं का किया गया स्मरण
कार्यक्रम के दौरान शिवाजी महाराज के जीवन पर चर्चा हुई और उनकी रणनीतिक सूझबूझ, स्वराज्य की स्थापना और अदम्य साहस को याद किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिवाजी महाराज की नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

