जीपीएसयुक्त वाहनों से होगी ईवीएम की शिफ्टिंग, राजनीतिक दलों को मिलती रहेगी अपडेट 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के दौरान पारदर्शिता व निष्पक्षता को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। ईवीएम (EVM) की शिफ्टिंग जीपीएसयुक्त (GPS) वाहनों से की जाएगी। वहीं ईवीएम के मूवमेंट की पल-पल की अपडेट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी। जिलाधिकारी एस राजलिंगम (DM Varanasi S. Rajlingam) ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मीटिंग के दौरान इसका भरोसा दिलाया। ताकि किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति न पैदा होने पाए। 

जिलाधिकारी ने बताया कि वोटिंग के लिए प्रयुक्त होने वाली समस्त ईवीएम/मतगणना की ईवीएम पहाड़िया मंडी स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में पर्याप्त सुरक्षा में रहेंगी। इसके अतिरिक्त मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रयोग में आने वाली ईवीएम, एफएलसी के पश्चात बची ईवीएम को तहसील सदर में बने बेयरहाउस में रखवाया जाएगा। बताया कि सोमवार से चार चार दिन तक मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग होगी। इसको देखते हुए उदय प्रताप कालेज में ही अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम बनाकर चार दिनों के लिए मशीनों को रखने हेतु निर्णय लिया गया है। इसके बाबत राजनीतिक दलों को जानकारी दी गयी है। 

जिलाधिकारी ने बताया कि इलेक्शन पिटीशन से संबंधित मशीनें, बिना एफएलसी (FLC) हुई मशीनें तथा रेंडमाइजेशन (Randomization) के दौरान बची हुईं एवं अन्य अप्रयुक्त ईवीएम तहसील सदर स्थित वेयरहाउस में रखी जाएंगी। आज से छठवें चरण की अधिसूचना जारी हो गयी है। इसमें वाराणसी जिले की पिंडरा विधानसभा में 25 मई को चुनाव होना है। इसके लिए ईवीएम मशीनों को 24 मई को ले जाया जाएगा। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। 

जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को प्रत्येक स्तर ईवीएम शिफ्टिंग पर सभी जानकारियां मुहैया करायी जाएंगी, ताकि किसी को किसी भी स्तर पर किसी भ्रम का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रतिनिधियों को वोटर हेल्पलाइन (Voter healpline) तथा सुविधा एप (Suvidha APP) डाउनलोड करने को कहा, ताकि सभी को निर्वाचन संबंधी जानकारी होती रहे। मीटिंग में एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों समेत अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story