शौर्य तिरंगा यात्रा : हाथों में तिरंगा लेकर सड़क पर निकले स्ट्रीट वेंडर, काशी में गूंजे भारत माता जय के नारे, देखिये तस्वीरें ...

वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के बैनर तले रविवार को काशी की धरती पर ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। चौकाघाट से लेकर लहरतारा फ्लाईओवर स्थित नाइट मार्केट तक निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में स्ट्रीट वेंडरों ने हिस्सा लिया।
यात्रा का नेतृत्व संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वाराणसी की सड़कों को गुंजायमान कर दिया।
यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के पराक्रम और बलिदान के प्रति सम्मान प्रकट करना था। वेंडरों ने संदेश दिया कि सड़क किनारे व्यवसाय करने वाला आम नागरिक भी राष्ट्र की रक्षा में अपने जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
इस तिरंगा यात्रा में संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा, पार्षद मदन मोहन दुबे, रजनीश कनौजिया, अजय सिंह (बॉबी), डॉ. गौरव प्रकाश, मनोज कुमार, शिप्रा श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रहरी, प्रदीप श्रीवास्तव, धर्मकीर्ति शर्मा, प्रवीण राय, नूर मोहम्मद सहित अनेक पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए।
तस्वीरें ....