UPSC में 121 वां रैंक पाकर शाश्वत अग्रवाल ने बढ़ाया काशी का मान, परिवार में हर्ष का माहौल
वाराणसी। लोक संघ सेवा आयोग (UPSC) का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। इसमें काशी के होनहार छात्र शाश्वत अग्रवाल ने 121वां रैंक लाकर जनपद का मान बढ़ाया है।
शाश्वत अग्रवाल के दादा श्रीचंद अग्रवाल एवम पिता राजेश अग्रवाल वाराणसी के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। जिनका अमेरिकन टूरिस्टर एवम शैमशोनाइट अटैची का शोरूम है। शाश्वत का AIR 121 आने पर परिजनों में अत्यंत ख़ुशी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।