UPSC में 121 वां रैंक पाकर शाश्वत अग्रवाल ने बढ़ाया काशी का मान, परिवार में हर्ष का माहौल
Updated: Apr 16, 2024, 21:41 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। लोक संघ सेवा आयोग (UPSC) का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया। इसमें काशी के होनहार छात्र शाश्वत अग्रवाल ने 121वां रैंक लाकर जनपद का मान बढ़ाया है।

शाश्वत अग्रवाल के दादा श्रीचंद अग्रवाल एवम पिता राजेश अग्रवाल वाराणसी के प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। जिनका अमेरिकन टूरिस्टर एवम शैमशोनाइट अटैची का शोरूम है। शाश्वत का AIR 121 आने पर परिजनों में अत्यंत ख़ुशी है।

