शारदीय नवरात्रि: नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन से मिलता है अष्ट सिद्धियों का वरदान

शारदीय नवरात्रि
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि के अवसर पर शुकवार को काशी में श्रद्धालु मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा-अर्चना में लीन हैं। सिद्धिदात्री देवी का प्रसिद्ध मंदिर गोलघर क्षेत्र में स्थित है, जबकि देवी भगवती के गौरी स्वरूप, महालक्ष्मी गौरी की पूजा लक्सा क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड पर होती है। शुक्रवार की भोर में दोनों मंदिरों में शृंगार के बाद मंगला आरती की गई और इसके बाद भक्तों के दर्शन के लिए द्वार खोल दिए गए। दिनभर श्रद्धालु दर्शन-पूजन में व्यस्त रहेंगे, और यह क्रम देर रात तक चलेगा। नवरात्रि के नौ दिनों से व्रत रखने वाले भक्तों ने हवन-पूजन और कन्या भोज कर अपने व्रत का समापन किया। 

शारदीय नवरात्रि

मां सिद्धिदात्री देवी, जिन्हें अष्ट सिद्धियों की देवी माना जाता है। उनका पूजन करने से भक्तों को सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है। भगवान शिव ने भी मां सिद्धिदात्री की कृपा से आठ सिद्धियां प्राप्त की थीं—अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व, और वशित्व। इनकी उपासना से भक्तों को भी अष्ट सिद्धियों, नव निधियों, बुद्धि और विवेक का वरदान प्राप्त होता है। 

कमल पर विराजमान मां सिद्धिदात्री लाल साड़ी पहने हुए चार भुजाओं में शंख, सुदर्शन चक्र, गदा और कमल धारण किए होती हैं। उनके मुख पर सुशोभित मंद मुस्कान और सिर पर मुकुट उनकी पहचान है।

मां सिद्धिदात्री के दर्शन से  प्राप्त होता है नवदुर्गा का आशीर्वाद

मां सिद्धिदात्री मंदिर के पुजारी पंडित बच्चालाल मिश्र ने बताया कि नवमी तिथि को मां के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है। जो भक्त नवरात्रि के अन्य दिनों में देवी के रूपों का दर्शन नहीं कर पाते, वे नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करके नवदुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story