शर्मनाक : नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, आरोपित पिता गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र में पिता ने शर्मनाक हरकत की। नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पिता राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया।   

पुलिस उपायुक्त काशी जोन के मार्गदर्शन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में की गई। 3 मई को वादिनी ने अपने पति राजू विश्वकर्मा के खिलाफ थाना जैतपुरा में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि राजू ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, मना करने पर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस आधार पर मुकदमा संख्या 100/2025, धारा 65(1), 115(2), 351(2), 352 B.N.S. और 3/4(2) POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से अभियुक्त फरार था।

पुलिस ने 4 मई को दोपहर करीब 3:15 बजे ईश्वरगंगी पाठशाला के गली के पास से अभियुक्त राजू विश्वकर्मा पुत्र कल्लू उर्फ टेलू विश्वकर्मा (उम्र 45 वर्ष, निवासी J 11/58 नईबस्ती, ईश्वरगंगी, थाना जैतपुरा, मूल निवास ग्राम लट्ठेपुर, थाना केराकत, जौनपुर) को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ बृजेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह और कांस्टेबल अखिलेश यादव शामिल रहे।

Share this story