रोपवे टावर की पाइलिंग के समय निकला शाही नाला, दीवार क्षतिग्रस्त, खाली कराई जाएगी इमारत 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोदौलिया चौराहे पर स्थित लगभग 25 फीट गहरा "घोड़ा नाला" शनिवार की आधी रात को क्षतिग्रस्त हो गया। इस स्थान पर रोपवे का निर्माण कार्य भी जारी था। नाले के टूटने के कारण आसपास की मिट्टी तेजी से खिसकने लगी, जिससे नजदीकी भवनों को नुकसान पहुंचने की आशंका उत्पन्न हो गई है। इसको देखते हुए एडीएम सिटी और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया। इस दौरान नाले की मरम्मत कराते हुए आसपास के मकानों को खाली कराने का निर्देश दिए। 

 

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने तत्काल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि मिट्टी धंसने के कारण आसपास के मकानों के गिरने की संभावना बनी हुई है। नगर आयुक्त ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जोनल अधिकारी मृत्युंजय मिश्र को निर्देशित किया कि पास के होटल "देवा इन" समेत अन्य आवासीय भवनों को तत्काल खाली कराया जाए।

नले

घोड़ा नाले की क्षमता प्रतिदिन 30 एमएलडी सीवर डिस्चार्ज करने की है, जो अस्सी घाट से पम्पिंग स्टेशन होते हुए शाही नाले से जुड़ता है। इस नाले की मरम्मत के लिए नगर आयुक्त ने उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

 

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन, महाप्रबंधक जलकल अनूप सिंह, जल निगम एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो।

Share this story