तेज धमाके के साथ हवा में उड़ा सीवर का ढक्कन, अनहोनी की आशंका से क्षेत्र में मची भगदड़
Updated: May 18, 2023, 17:57 IST

वाराणसी। शहर के चौक थाना क्षेत्र भुलेटन मुहल्ले में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब तेज धमाके के साथ सीवर का मेनहोल के ढक्कन हवा में उछल गया। क्षेत्र में किसी अनहोनी की आशंका से वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए, तो कई घरों के लोग अपने घर से बाहर आ गए। कुछ समय जब लोगो को कुछ समझ आया तो पता चला कि गर्मी के वजह से सीवर में बने गैस के कारण यह धमाका हुआ है। डरे सहमे लोग जब पास जाकर देखा तो कई मेनहोल के ढक्कन चकनाचूर हो चुका था।

वही घटना की जानकारी होने पर आस - पास के मुहल्ले के लोग भी जुट गए और देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में लोगो का जमावड़ा लग गया। वही धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति के बारे में अपने अधिकारियों को अवगत करवाया। इस पूरे प्रकरण के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय बीजेपी के पार्षद ने नगर निगम के अधिकारियों से घटना को अवगत करवाया। करीब एक घंटे के पश्चात मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय पार्षद संजय कुमार केसरी ने बताया कि क्षेत्र में अचानक तेज आवाज के साथ सीवर के मेनहोल के ढक्कन करीब 10 से 12 फीट ऊपर तक उड़ गया और सीवर से गैस रिसाव की बदबू आने लगी। इस घटना में किसी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है।



हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।