मां कुष्मांडा का सात दिवसीय श्रृंगार महोत्सव आज से, चोटी के कलाकार मां के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

Durga mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मां कुष्मांडा दुर्गा मंदिर का वार्षिक श्रृंगार महोत्सव एंव सात दिवसीय संगीत समारोह शनिवार से शुरू होगा। मां के दरबार का आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वहीं संगीत समारोह में चोटी के कलाकार हाजिरी लगाएंगे। मां के चरणों में अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। 

मंदिर के महंत पंडित राजनाथ दुबे ने बताया कि सात दिनों तक महादुर्गा का अलग-अलग राजर्षि श्रृंगार किया जाएगा। इस बार के श्रृंगार महोत्सव में कई पद्म अवार्डी समेत चोटी के कलाकार मां के दरबार में हाजिरी लगाएंगे। चार दिन शास्त्रीय संगीत और तीन दिन लोक संगीत के आयोजन होंगे। कार्यक्रम संयोजक पंडित विकास दुबे ने बताया कि इस बार शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों पद्म अवार्डी पं. शिवनाथ मिश्र, डा. सोमा घोष के अलावा अभय रुस्तम सोपोरी, राजेंद्र प्रसन्ना, संगीता कुलकर्मी, राजेश शाह जैसे दिग्गज कलाकार भाग लेगे। 

तीन दिवसीय लोक संगीत के कार्यक्रम में पद्म अवार्डी उर्मिला श्रीवास्तव, भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी, भरत शर्मा व्यास जैसे कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से मां की आराधना करेंगे। समारोह के छठवें दिन राम आएंगे भजन से पूरी दुनिया में मशहूर हुईं स्वाति मिस्रा भी भजनों की सुरगंगा बहाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story