वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिले सात कारतूस, छानबीन में जुटी पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के हैंड बैग से सात कारतूस बरामद किए गए। अकासा एयरलाइंस की फ्लाई क्यूपी 1634 से वाराणसी से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच के दौरान यात्री के बैग से बरामद किया गया। 

सीआईएसएफ कर्मियों ने कारतूस मिलने के बाद तत्काल यात्री को हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। जांच में यात्री की पहचान फैजल फिरोज खान निवासी गाजीपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पिता का बैग लेकर हैदराबाद जा रहा था और गलती से उसमें रखे कारतूस साथ ले आया।

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि फैजल के पिता पूर्व सैनिक हैं और उनके नाम पर लाइसेंसी पिस्टल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पिस्टल और कारतूस के कागजात मंगवाए। दस्तावेजों के सत्यापन और कारतूस के लाइसेंस से मेल खाने के बाद पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी की।

सुरक्षा एजेंसियों ने सभी आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद फैजल को छोड़ दिया। इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा सतर्कता और भी कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने बैग की अच्छी तरह से जांच कर लें, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Share this story