वाराणसी में तीन दिनों तक आयोजित होगा सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम, नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक में परखी तैयारियां, योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। यूपी जल निगम के प्रबंध निदेशक और जनपद के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई, साथ ही सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। बैठक के दौरान डॉ. राजशेखर ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई और उसे सुधारने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने जिले की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 30 विभागों की कुल 88 योजनाओं में से 68 को ए प्लस प्लस (A++) ग्रेड मिला है। हालांकि, जिले की कुल रैंक 18 है, जिसे सुधारने के लिए नोडल अधिकारी ने ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने उन विभागों की विशेष समीक्षा करने का सुझाव दिया, जिनका प्रदर्शन पिछले 2-3 महीनों से अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।

vns

नोडल अधिकारी ने योजनाओं की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

बैठक में कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर विशेष चिंता व्यक्त की गई। जिनमें मत्स्य संपदा योजना, सीएम आवास योजना, प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना, फैमिली आईडी योजना, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड के विभिन्न प्रोजेक्ट्स, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण कार्यों पर देरी पर नाराजगी जताते हुए उसे सुधारने के निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने इन योजनाओं में आ रही देरी के कारणों की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के तहत 145 ग्रामों में कार्य की भौतिक प्रगति और गुणवत्ता की जांच के लिए 31 मार्च तक का समय दिया गया है। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में मुख्यालय से एक टीम भेजकर निरीक्षण किया जाएगा।

वाराणसी में तीन दिनों तक चलेगा सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम

बैठक में आगामी सेवा-सुरक्षा-सुशासन कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। यह कार्यक्रम 25 से 27 मार्च तक कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित होगा, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए 16 विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रमुख स्टॉलों में संवरती काशी (काशी में हुए विकास कार्यों की प्रदर्शनी), क्लीन गंगा मिशन, कैरियर काउंसलिंग और मिशन शक्ति (महिला सशक्तिकरण) के स्टाल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों पर राज्य सरकार और वाराणसी में हुई प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर योग्य लाभार्थियों का नामांकन (Enrollment) भी किया जाएगा।

vns

विभिन्न थीमों पर आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन महिला सशक्तिकरण और ओडीओपी थीम के अंतर्गत आयुष्मान भारत, आवास योजना और अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसमें ओडीओपी (One District One Product) योजना के तहत महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

दूसरे दिन  किसान कल्याण और युवा रोजगार थीम पर नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। किसानों को कृषि उपकरण और लखपति दीदी योजना के तहत प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। तीसरे दिन अंत्योदय से सर्वोदय तक और इनवेस्ट यूपी थीम के अंतर्गत श्रम मंत्री की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और नए राशन कार्ड वितरित किए जाएंगे। राज्य और वाराणसी में हुए निवेश से जुड़े इनवेस्ट यूपी के आंकड़ों को प्रदर्शित किया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, परखी तैयारियां

कार्यक्रम स्थल पर विशेष सुविधाओं का भी प्रबंध किया जाएगा, जिनमें मुफ्त स्वास्थ्य शिविर और नेत्र जांच शिविर, संवरती काशी पर आधारित क्विज प्रतियोगिता और सेल्फी पॉइंट का निर्माण भी किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने कटिंग मेमोरियल ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया और आयोजन स्थल पर पीने के पानी, शौचालय, स्वास्थ्य कैंप, ओआरएस पैकेट्स और एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
 

Share this story

News Hub