मंडलीय अस्पताल की पानी टंकी में युवक का शव मिलने से सनसनी

kabirchoura

सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिंक टीम, नशेड़ी का शव होने की आशंका

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के कबीरचौरा क्षेत्र में स्थित मंडलीय चिकित्सालय की पानी की टंकी में गुरुवार की शाम लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव देखने के बाद फायर ब्रिगेड को बुलवाया तब जाकर रात में लाश निकाली जा सकेगी। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

kabirchoura

मंडलीय चिकित्सालय के अधीक्षक के अनुसार कई दिनों से बदबूदार पानी की शिकायत पर सफाईकर्मी टंकी की सफाई करने के लिए चढ़े थे। इस दौरान उन्हें टंकी में लाश दिखी। सफाईकमियों ने चिकित्साधिकारियों को सूचना दी तो पुलिस को जानकारी दी गई। कुछ देर बाद पुलिस फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। मौके से साक्ष्य जुटाए गए और शव निकलवाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। घटना की जानकारी पर डीसीपी काशी आरएस गौतम भी पहुंचे।

चिकित्सालय परिसर के आवासों में रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि कई दिनों से गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत की जा रही थी। यानी जिस टंकी में शव था उसके पानी का वह उपयोग कर रहे थे। गुरुवार को टंकी की सफाई के लिए पानी को खाली किया गया तो करीब 30 वर्षीय युवक की लाश दिखी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छानबीन की गयी है लेकिन उसकी पहचान नही हो सकी। मृतक हाफ पेंट पहने था। आश्चर्य की बात यह है कि टंकी का ढक्कन गायब है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पानी टंकी और अस्पताल परिसर में देर शाम के बाद नशेड़ियों को जमावड़ा होता है। लोग उसे किसी नशेड़ी की लाश होने की आशंका जता रहे हैं।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story