मडुवाडीह में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुआडीह थाना क्षेत्र के हसनपुर में बुधवार को सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। वह नीला लोवर और आसमानी शर्ट पहने था। शरीर पर उपरी तौर पर कोई चोट के निशान नही दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल उसके पास से ऐसा कुछ नही मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। 

सुबह शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उसने लोगों से पहचान कराने की कोशिश लेकिन कोई उसे पहचान नही सका। अब पुलिस उसकी पहचान के लिए जिले और आसपास के थानों को उसकी फोटो और हुलिया भेजकर पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

थानों में हाल में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर उन परिवारवालों से सम्पर्क किया जा रहा है। पुलिस का कहना है जल्द पहचान हो जाएगी। लोगों का कहना है कि देखने से वह श्रमिक लग रहा था। 

Share this story