सारनाथ क्षेत्र के पाखरे में नर कंकाल मिलने से सनसनी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सथवां पतेरवा के पास पोखरे में शनिवार को नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पोखरे में जलकुम्भी के बीच कंकाल की खोपड़ी देखी गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा। अब इस कंकाल को लेकर तरह-तरह की कयासबाजियां तेज हो गई हैं। 

जानकारी के अनुसार पोखरे के किनारे पानी में लोगों को नरकंकाल दिखा तो भीड़ जुट गई। सूचना पर सारनाथ थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने कंकाल की जांच कराने के लिए उसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि सिर धड़ से अलग नर कंकाल मिला है। मामले की जांच की जा रही है।

लेकिन यह कहना अभी संभव नहीं है कि यह नर कंकाल महिला का है या पुरुष का। नरकंकाल पुराना लग रहा है। लेकिन लोगों के जेहन में सवाल उठते रहे कि आखिर पोखरे में नर कंकाल आया कैसे?

Share this story