बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने पीएम व सीएम के नाम खून से लिखा पत्र, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धन्यवाद किया अर्पित

bjp leader devendra pratap singh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चंदौली भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने रामलला की स्थापना के लिए अपने रक्त से पीएम मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धन्यवाद अर्पित किया है। देवेंद्र प्रताप सिंह अपने समर्थकों संग गुरुवार को काशी के अस्सी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने अपने रक्त से पीएम व सीएम के नाम पत्र लिखा। 

bjp leader devendra pratap singh

बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज बाबा की नगरी काशी की पावन भूमि के पवित्र अस्सी घाट जहां पर बाबा तुलसी दास ने राम चरितमानस लिखी। उसी पावन भूमि से आज मैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने रक्त से धन्यवाद संदेश लिखने के लिए उपस्थित हुआ हूं। 

bjp leader devendra pratap singh

कहा कि प्रधानमंत्री ने कारसेवकों के बहाए हुए रक्त को व्यर्थ नहीं जाने दिया। उन्होंने 109 गांवो के सूर्यवंशी राजपूतों के संघर्षो का अंत कराया। जिस प्रकार से सूर्यवंशी क्षत्रियों ने प्रतिज्ञा की थी कि जब तक राम लला की पुन: स्थापना नहीं होगी, तब तक न तो वह पैरों में जूते पहनेंगे, ना ही पगड़ी पहनेंगे और ना ही छाता का इस्तेमाल करेंगे और इस सौगंध का क्षत्रियों ने 500 वर्षों तक निर्वहन किया।

bjp leader devendra pratap singh

देवेंद्र सिंह ने सौगंध खाते हुए कहा कि जिस प्रकार से बाबर के रहनुमाओं की बाबरी मस्जिद ध्वस्त करके हमने अपने राम लला की पुन: स्थापना की है ठीक उसी प्रकार हम मुस्लिम शासकों द्वारा लगाए गए ज्ञानवापी नाम के दाग को भी मिटायेंगे। उसके बाद हम मथुरा में भी अपना विजय ध्वज लहरायेंगे। 

bjp leader devendra pratap singh

बता दें कि देवेंद्र प्रताप सिंह धानापुर चंदौली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे हैं, साथ ही साथ वर्ष 2007 में वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके है एवं मोदी सरकार के 2014 के मंत्रिमंडल में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सलाहकार भी रह चुके हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story