बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर सेमिनार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में डिजिटल भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार और बरेका महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह के मार्गदर्शन में 1 जुलाई 2025 से आधार आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम (AEBAS) नियमित रूप से लागू कर दिया गया है। इस प्रणाली को और उन्नत बनाने के लिए बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ आंकड़ा संगणक प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह ने मोबाइल एप आधारित AEBAS पर पावर पॉइंट प्रस्तुति दी।

बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम पर सेमिनार

बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम: पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में कदम

श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आधार इनेबल्ड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम कर्मचारियों की उपस्थिति को आधार संख्या और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से सत्यापित करता है। यह प्रणाली सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए विकसित की गई है। AEBAS मोबाइल एप का उपयोग एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर कार्यालय परिसर में रहते हुए आसानी से किया जा सकता है। यह प्रणाली कर्मचारियों की उपस्थिति को UIDAI सर्वर से रीयल-टाइम में प्रमाणित करती है, जिससे डेटा तुरंत केंद्रीय सर्वर से जुड़ जाता है।

सेमिनार में प्रमुख उपस्थिति

सेमिनार में वरिष्ठ आंकड़ा संसाधन प्रबंधक श्री संतोष कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्साधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह, आंकड़ा संसाधन प्रबंधक श्री सुरेंद्र, वरिष्ठ अभियंता (आईटी) श्री प्रमोद कुमार, और मुख्य समयपाल (लेखा विभाग, आईटी सेंटर) श्री अजय कुमार पांडे उपस्थित रहे।

डिजिटल इंडिया मिशन को गति

AEBAS के लागू होने से कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करना अधिक सहज और त्वरित हो गया है। कर्मचारी अब स्मार्टफोन या टैबलेट के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं। यह प्रणाली न केवल प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाएगी, बल्कि बरेका को एक स्मार्ट वर्किंग प्लेस बनाने में भी सहायक होगी। बरेका सहित कई सरकारी संस्थान इस प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रहे हैं, जो डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल है।

Share this story