पार्कों में बनेंगे सेल्फी पॉइंट, 6.65 करोड़ बजट जारी, विकास प्राधिकरण की पहल

वाराणसी। पार्कों को सजा-संवारकर आकर्षक बनाया जाएगा। पार्कों में सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए 6.65 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। विकास प्राधिकरण की पहल पर पार्कों के सुंदरीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी।
शहर के 75 पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाना है। इस पर कुल 25 करोड़ रुपये धनराशि खर्च होगी। पहले चरण में 25 पार्कों का चयन किया गया है। इसके लिए 6.65 करोड़ रुपये धनराशि जारी की गई है। पार्कों में पौधारोपण के साथ ही आकर्षक लाइटिंग कराई जाएगी।
विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार स्थानीय लोगों को सुबह और शाम के वक्त सैर के समय बेहतर वातावरण मुहैया कराने को ध्यान में रखकर डिजाइन तैयार कराई जा रही है। इन पार्कों में ऐसे पौधे लगाए जाएंगे, जो खूबसूरत होने के साथ ही अधिक आक्सीजन देते हों।
पार्कों में व्यायाम के लिए ओपन जिम, दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग कराई जाएगी। दीवारों पर काशी की संस्कृति और धार्मिक महत्व के अनुरूप पेंटिंग कराई जाएगी। इस कार्य में बीएचयू और काशी विद्यापीठ के ललित कला संकाय के छात्रों की मदद ली जाएगी।