स्व. हरिश्चंद्र श्रीवास्तव "हरीश जी" स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट : महामना लैपर्ड्स ने फाइनल में छावनी सोल्जर्स को 97 रनों से हराया

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कैंट विधानसभा की ओर से आयोजित स्वर्गीय हरिश्चंद्र श्रीवास्तव "हरीश जी" स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में बड़े उत्साह और जोश के साथ खेला गया। इस निर्णायक मुकाबले में महामना लैपर्ड्स और छावनी सोल्जर्स की टीमें आमने-सामने थीं। महामना लैपर्ड्स ने छावनी सोल्जर्स को 97 रनों से शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला जीता। 

नले

छावनी सोल्जर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए उतरी महामना लैपर्ड्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत की और निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाजों में अभिषेक ने सर्वाधिक 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि मधुसूदन ने 31 और राजीव पटेल ने 27 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गेंदबाजी में छावनी सोल्जर्स की ओर से चंद्रप्रकाश ने दो विकेट झटके, वहीं अजय और महेश को एक-एक सफलता मिली।

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छावनी सोल्जर्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। लगातार विकेट गिरने के चलते टीम 10 ओवरों में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हिमांशु ने 21 और चंद्रप्रकाश ने 12 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। महामना लैपर्ड्स की ओर से रोहित ने 2 विकेट चटकाए, जबकि मधुसूदन ने 1 विकेट लेने के साथ 2 महत्वपूर्ण रन आउट भी किए।

नले

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक को "मैन ऑफ द मैच" घोषित किया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चंद्रप्रकाश 'चन्दू', बेस्ट बैट्समैन डी. पी. सिंह और बेस्ट बॉलर हरिशंकर मिश्रा 'मंचल' रहे। मैच के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। विशिष्ट अतिथियों में मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, महापौर अशोक तिवारी, जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, तथा निवर्तमान अध्यक्ष विद्यासागर राय शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव ने की एवं संयोजन विधायक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक पीपी आनंद मिश्रा एवं विनोद बिंद, स्कोरिंग श्याम सेठ एवं शुभम चौरसिया और कमेंट्री सुभाष सिंह व अवधेश जायसवाल ने की। संचालन अमित राय द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अशोक पटेल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाजपा के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें राहुल सिंह, मधुकर चित्रांश, मधुप सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, राजेश कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, अनुराग शर्मा, मुकेश गुप्ता और कई पार्षदगण शामिल थे।

Share this story