देखें तस्वीरें : चेतगंज की नक्कटैया में निकले एक से बढ़कर एक आकर्षक लाग विमान
Updated: Nov 2, 2023, 22:12 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। काशी के लक्खा (लाखों की भीड़ वाले) मेले में शुमार चेतगंज की विश्वप्रसिद्ध नक्कटैया (Chetganj Nakkataiya) का हर बनारसी को इंतजार रहता है। बुधवार रात को 136 साल से चल रही चेतगंज की नक्कटैया का मंचन हुआ। इस दौरान निकलने वाले लाग विमान हर किसी के लिए कौतुहल होते हैं। लाग विमानों के जरिए सामाजिक संदेश देने की कोशिश होती है, जिन्हें समाज का हर तबका पसंद करता है। आइये तस्वीरों के जरिए देखते हैं चेतगंज की नक्कटैया में इस वर्ष के लाग विमानों की झांकी।
देखें तस्वीरें
\
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।