यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में दूसरे दिन भी तगड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था, गेट से लेकर एग्जाम हॉल तक चेकिंग, सीएम भी ले रहे अपडेट
वाराणसी। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दूसरे दिन शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। सुबह 10 बजे से शुरू हुई प्रथम पाली की परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रही। प्रशासन की ओर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस के ओर से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
वाराणसी के 80 सेंटरों पर आयोजित परीक्षा में 67,968 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। शहर से लेकर गांव तक इस परीक्षा को लेकर चहलकदमी दिखी। छात्र परीक्षा को लेकर काफी उत्साहित नजर आए। इससे पहले यह परीक्षा फरवरी में आयोजित हुई थी। लेकिन पेपर लीक के कारण उसे रद्द कर दिया गया था। इस बार यह परीक्षा शासन किए निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है। इस बार इस परीक्षा की निगरानी स्वयं सीएम योगी अधिकारियों के माध्यम से कर रहे हैं।
पांडेयपुर स्थित सुधाकर महिला पीजी कॉलेज से परीक्षा देकर निकल रहे कुछ छात्रों ने बताया कि कुछ सब्जेक्ट में काफी टिपिकल क्वेश्चन आया था, बावजूद इसके औसत देखा जाय तो पेपर काफी सरल था। सबसे अच्छा हिंदी का पेपर गया है, काफी सरल पेपर आया था। वहीं परीक्षार्थियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि इसी तरह अगर सुरक्षा पहले रहती, तो पेपर लिक नहीं होता। हम लोगों ने काफी मेहनत किया था और अच्छे से पेपर दिए हैं. जब हम लोग प्रवेश किए हैं, तो पुलिस पुलिस प्रशासन ने काफी चेकिंग की है। हर एक परीक्षार्थी को चेकिंग करके ही अंदर में प्रवेश दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।