रथयात्रा मेले में तगड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था, सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिस के जवान, महिला पुलिस भी साड़ी में संदिग्धों पर रखेंगी नजर

rathyatra mela
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी के लक्खी मेले में शुमार रथयात्रा मेला शनिवार से शुरू हो रहा है। इस दौरान लाखों की भीड़ जुटेगी। ऐसे में अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा गुरुवार को पुलिस के आलाअधिकारियों संग मंदिर परिसर व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा व भीड़ जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर बातचीत किया। 

rathyatra mela

अपर पुलिस आयुक्त गुरुवार की शाम जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी राधेश्याम पांडे से रथयात्रा निकलने से लेकर होने वाली भीड़ दर्शन पूजन के क्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरीकेडिंग किया जाएगा। सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बख्शी नहीं जाएगी। मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पीएसी तैनात रहेगी। मेले में महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़े में महिला और पुरुषकर्मी फायर ब्रिगेड के जवान तैनात रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो गए हैं। बृहस्पतिवार को उनको तुलसी का भोग लगाया गया है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story