रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास के एरिया में पुलिस ने किया पैदल गश्त
वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर वाराणसी पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर चेकिंग के लिए निकले।
वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने पुलिस फ़ोर्स के साथ गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास पैदल गश्त किया।
पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। पुलिस के साथ श्वान दल और बम निरोधक दस्ते भी रहे। पुलिस के अधिकारियों ने संदिग्ध दिख रहे लोगों के बैग व अन्य सामान चेक किए। पुलिस ने लोगों से आपिस सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने जनता से अपील किया कि वह लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई अवांछनीय कृत्य करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ० एस चनप्पा ने कहा कि आज वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संदिग्धों पर पुलिस कार्यवाही के लिए तत्पर है।
देखें वीडियो -
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।