रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी की सुरक्षा व्यवस्था हुई पुख्ता, विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास के एरिया में पुलिस ने किया पैदल गश्त

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर वाराणसी पुलिस के आला अधिकारी सड़कों पर चेकिंग के लिए निकले। 

VARANASI SECURITY

वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, डीसीपी काशी जोन रामसेवक गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने पुलिस फ़ोर्स के साथ गोदौलिया, दशाश्वमेध घाट और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास पैदल गश्त किया। 

VARANASI SECURITY

पुलिस ने पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था देखी। पुलिस के साथ श्वान दल और बम निरोधक दस्ते भी रहे। पुलिस के अधिकारियों ने संदिग्ध दिख रहे लोगों के बैग व अन्य सामान चेक किए। पुलिस ने लोगों से आपिस सौहार्द बनाए रखने की अपील की। 

VARANASI SECURITY

पुलिस उपायुक्त काशी जोन ने जनता से अपील किया कि वह लोग अफवाहों से बचें, यदि कोई व्यक्ति चाहे वह किसी भी धर्म संप्रदाय का हो अफवाह फैलाते हो तो संबंधित प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं पुलिस के उच्च अधिकारियों से संपर्क कर अवगत कराएं। यदि कोई व्यक्ति अफवाहों पर विचार कर किसी प्रकार का कोई अवांछनीय कृत्य करेगा तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

VARANASI SECURITY

अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ० एस चनप्पा ने कहा कि आज वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। संदिग्धों पर पुलिस कार्यवाही के लिए तत्पर है। 

VARANASI SECURITY

देखें वीडियो -


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story