वाराणसी में तगड़ी होगी पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा व्यवस्था, कल से बनारस में डेरा डालेगी एसपीजी

spg in varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां तेज हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए बुधवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) की टीम वाराणसी आएगी। एसपीजी टीम के आने के बाद रूट रिहर्सल से लेकर सभी कार्यक्रमों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके हाथ में होगी। 

इसके साथ ही प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का अंतिम निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 या 18 अक्टूबर को वाराणसी आ सकते हैं। जिला अधिकारी एस. राजलिंगम ने सोमवार को कार्यक्रम की तैयारी के लिए एडीएम स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। इसमें एडीएम प्रोटोकॉल को बाबतपुर एयरपोर्ट और शंकर नेत्र अस्पताल की व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि एडीएम प्रशासन को सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा के कार्यक्रमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार बनाया गया है। 

डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर जोर दिया। डीएम ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री के रूट और अन्य कार्यक्रमों को जिम्मेदारीपूर्वक पूरा किया जाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story