बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत आने वाली ट्रेनों को लेकर अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां, कई प्रमुख ट्रेनों पर ATS की नजर
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद पश्चिम बंगाल, असम, बिहार और झारखंड से आने वाली ट्रेनें आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के रडार पर हैं। चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन के साथ ही वाराणसी स्टेशन आने वाली ट्रेनों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। देखा जा रहा है कि कोई बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत में आने की कोशिश तो नहीं कर रहा है।
एटीएस की दो टीमें दोनों रेलवे स्टेशनों की निगरानी कर रही हैं। बांग्लादेश में हिंसा के कारण हालात बिगड़ गए हैं। बीएसएफ के जवानों ने त्रिपुरा, मेघालय और पश्चिम बंगाल की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा भी है। बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवास को लेकर पूर्वांचल पहले भी चचार्ओं में रहा है, ऐसे में एटीएस ने पैनी नजर बना रखी है।
अफसरों का कहना है कि पूर्व में बांग्लादेश से अवैध तरीके से लोगों को भारत लाने वाले नेटवर्क की टोह ली जा रही है। साथ ही बिहार, झारखंड और कोलकाता से आने वाली अंतरराज्यीय बसों की भी निगरानी की जा रही है। अवैध प्रवास के प्रयास के मामले में संलिप्तता मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।