वाराणसी में रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश तेज, सिगरा में पुलिस का सर्च ऑपरेशन, संदिग्धों से पूछताछ, दस्तावेज जब्त
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पूरे प्रदेश में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वाराणसी में भी सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। सोमवार को सिगरा थाना क्षेत्र के एक हाते में रह रहे संदिग्ध लोगों की पहचान सत्यापन के लिए एडीसीपी काशी जोन और एलआईयू अधिकारी शरवण टी. ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
पुलिस ने संदिग्धों के कमरे, सामान और पहचान पत्रों की गहन जांच की। पूछताछ के दौरान सभी लोगों से मिले दस्तावेजों में पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के आधार कार्ड मिले, जिनकी वैधता और सत्यता की जांच कराई जा रही है।
एडीसीपी शरवण टी. ने बताया कि सभी संदिग्धों की जानकारी एकत्र की जा रही है और आवश्यक सत्यापन के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निवास करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस टीम ने क्षेत्र में रहने वाले अन्य लोगों से भी जानकारी प्राप्त की तथा स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
देखें तस्वीरें










