सारनाथ में एससी/एसटी एक्ट का आरोपित गिरफ्तार
Apr 22, 2023, 19:26 IST

वाराणसी। सारनाथ पुलिस ने शनिवार को एससी/एसटी एक्ट, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी के आरोपित सुरेंद्र राजभर को गिरफ्तार कर लिया। सुरेंद्र पैगम्बरपुर का निवासी है।
भुक्तभोगी ने पिछले दिनों उसके खिलाफ रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस सुरेंद्र की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पैगम्बरपुर से गिरफ्तार कर लिया।
उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में सारनाथ प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह, एसआई आदत्यि सिंह व हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।