स्कूटी सवार शिक्षिका को ट्रैक्टर ने रौंदा, आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जानकारी के अनुसार, कल्याणपुर (छांही) सारनाथ निवासी शिक्षिका अंजली पाण्डेय (24 वर्ष) पत्नी शिवम् पाण्डेय स्कूटी से मंगरहुआ चौबेपुर स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थी। सरैयां नं 2 को-ऑपरेटिव के सामने पहुंचने पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने जोरदार धक्का मार दिया। जिससे स्कूटी सवार शिक्षिका सड़क पर गिर गयी। इस दौरान गिरते ही ट्रैक्टर का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंची चौबेपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गयी।मृत शिक्षिका को एक पांच वर्ष का पुत्र आयुष है। मृतक का पति शिवम घर पर ही खेतीबारी का कार्य करता है। घटना के सम्बंध में मृतक शिक्षिका के ससुर भृगुनाथ पाण्डेय ने चौबेपुर थाने पर लिखित तहरीर दी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सारनाथ मुनारी मार्ग जाम कर दिया था। नायब तहसीलदार जाल्हूपुर सुलेखा वर्मा ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।