काशी में बनेगा साइंस पार्क और नक्षत्रशाला, विज्ञान के विकास से परिचित होंगे बच्चे और बड़े 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विकास प्राधिकरण काशी में साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का निर्माण कराएगा। इससे बच्चे और बड़े विज्ञान के विकास और उससे होने वाले फायदे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। बच्चों के भीतर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान और प्रौद्योगिक परिषद की पहल पर वाराणसी विकास प्राधिकरण साइंस पार्क और नक्षत्रशाला का निर्माण कराने जा रहा है। 

शासन की ओर से साइंस पार्क के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के साथ ही जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है। ताकि जल्द से जल्द काम शुरू हो सके। साइंस पार्क में विज्ञान के क्षेत्र में अब तक हुए विकास को बारीकी के साथ दर्शाया जाएगा। इससे यहां आने वाले बच्चों में विज्ञान को लेकर समझ विकसित होगी। उनके अभिभावक भी लाभान्वित होंगे। 

विज्ञान के प्रचार-प्रसार एवं खगोल विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में विज्ञान पार्क एवं नक्षत्रशालाओं की विशेष भूमिका होती है। लखनऊ, गोरखपुर और रामपुर में साइंस पार्क बनाए गए हैं। अब सरकार ने काशी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में साइंस पार्क के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन प्रशासन को जमीन नहीं मिली। विकास प्राधिकरण ने इसकी जिम्मेदारी ली है। 

काशी में बनने वाले साइंस पार्क में डिजिटल सौरमंडल बनाया जाएगा। इसमें सभी ग्रहों को देखा जा सकेगा। एक अनुसंधान केंद्र भी बनेगा, जिसमें देश भर के छात्र-छात्राएं आकर शोध करेंगे। थिएटर में विज्ञान से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story