फिर बंद हुए वाराणसी में स्कूल, अब इतने तारीख तक जारी रहेगी ऑनलाइन क्लास, जानिए क्या है डीएम का निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम एस. राजलिंगम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने शहर के सभी स्कूलों को 22 फरवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

शहरी क्षेत्र के स्कूल पहले 17 फरवरी से खुलने वाले थे, लेकिन अब उनकी कक्षाएं 22 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। बीएसए डॉ. अरविंद पाठक के अनुसार, डीएम के निर्देश पर परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

महाकुंभ के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंच रहे हैं, जिससे शहरी क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो रहा है। चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक के चलते स्कूल बसों की आवाजाही भी बाधित हो रही है। इसी कारण छोटे बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।

परीक्षाएं पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही होंगी

मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं और सीबीएसई की परीक्षाएं पहले से चल रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ये परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न कराई जाएंगी।

Share this story