नशा मुक्त भारत अभियान से जुड़ेंगे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय, वाराणसी से होगी शुरुआत, आबकारी मंत्री ने अफसरों संग की मीटिंग 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "नशा मुक्त भारत 2047" विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही। नशा मुक्त भारत अभियान से स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को जोड़ा जाएगा। इसकी शुरुआत वाराणसी से होगी। 

vns

मीडिया से बातचीत करते हुए आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में पूरे देश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी से इसकी शुरुआत की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

नितिन अग्रवाल ने बताया कि सनातन संस्कृति के महात्मा और गुरुजनों को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है कि प्रधानमंत्री के 2047 तक नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। इसके लिए प्राइवेट सेक्टर, नशा मुक्ति केंद्रों और सरकारी संस्थाओं के माध्यम से भी व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

काशी की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने बाबा विश्वनाथ मंदिर के 500 मीटर के दायरे में किसी भी शराब की दुकान को न खोलने का स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पूरे काशी में शराबबंदी को लेकर भी कदम उठाए जाएंगे और इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।

Share this story