Sawan 2025 : सावन का तीसरा सोमवार, बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे महादेव
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को काशीपुराधिपति के दरबार में हाजिरी लगाने को देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। बाबा के दर्शन को लंबी लाइन लगी है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। हर-हर महादेव के उद्घोष से पूरा परिक्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बाबा का अर्धनारीश्वर स्वरूप में श्रृंगार किया जाएगा।

बाबा के दर्शन के लिए रविवार रात से भक्त कतारबद्ध हो गए थे। सोमवार की भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के पट भक्तों के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा का दर्शन व जलाभिषेक कर रहे हैं। धाम के बाहर मैदागिन एवं गोदौलिया की तरफ पंक्तिबद्ध श्रद्धालुओं पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर, नायब तहसीलदार व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों/कार्मिकों ने पुष्पवर्षा कर शिव भक्तों का स्वागत किया।

अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे महादेव
सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ अर्धनारीश्वर स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का दिव्य श्रृंगार किया गया था। श्रावण मास के दूसरे सोमवार को देवाधिदेव महादेव का गौरी शंकर (शंकर पार्वती) स्वरूप में श्रृंगार हुआ। वहीं तीसरे सोमवार (28 जुलाई) को भगवान शंकर का अर्धनारीश्वर रूप और चौथे सोमवार (4 अगस्त) को रुद्राक्ष श्रृंगार होगा। 9 अगस्त को पूर्णिमा के शुभ अवसर वार्षिक झूला श्रृंगार होगा।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। ड्रोन कैमरों के जरिये आसमान से धाम की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा टेथर्ड ड्रोन और 200 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे तैनात की गई हैं।
देखिए तस्वीरें ....











