Sawan 2024 : बाबा विश्वनाथ को बांधी गई राखी, शिवभक्तों पर हुई पुष्प वर्षा, गूंजा हर-हर महादेव
वाराणसी। आज सावन का अंतिम सोमवार है। वहीं रक्षाबंधन का पावन पर्व भी है। काशीपुराधिपति के दर्शन को भक्तों का रेला उमड़ा। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। मंत्रोच्चार के साथ मंगला आरती हुई और बाबा विश्वनाथ को राखी बांधी गई। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। पूरा इलाका हर-हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान रहा।
सावन के आखिरी सोमवार के दिन बाबा के दर्शन के लिए रात से ही शिव भक्तों की कतार लग गई थी। भोर में मंगला आरती हुई। अर्चकों ने विधिविधान से बाबा का विशेष अभिषेक और श्रृंगार किया। गर्भगृह में मां गंगा के जल से बाबा का जलाभिषेक किया गया। चमेली के तेल, पंचगव्य के साथ शिवलिंग पर घी, दूध, दही, शहद का लेपन किया गया। फलों का रस अर्पित कर शिवलिंग पर चंदन का लेपन किया गया।
बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद दर्शन के लिए कपाट खोल दिए गए। इसके साथ ही दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने लाइन में लगे कांवड़ियों और शिव भक्तों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात तक चलता रहेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।