Sawan 2024 : सावन सोमवार को काशी विश्वनाथ कारिडोर में नहीं मिलेगी लॉकर सुविधा, निरस्त रहेंगे पास
- श्रद्धालुओं के बैग, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण पर रहेगा प्रतिबंध
- सिर्फ माला-फूल, दूध और पूजन सामग्री लेकर प्रवेश कर सकते हैं भक्त
- मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक मार्ग नो ह्वीकल जोन, होगी निगरानी
वाराणसी। सावन मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ेगा। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की गई है। इसके अनुसार प्रत्येक सोमवार को कारिडोर में लॉकर की सुविधा श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी। वहीं बैग, मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। मैदागिन से गोदौलिया चौराहा पर नो ह्वीकल जोन रहेगा।
मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं के बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण सामग्री पर प्रतिबंध रहेगा। सोमवार के दिन माला, फूल, पूजन सामग्री, गंगाजल और दूध के अलावा अन्य कोई वस्तु श्रद्धालु अंदर नहीं ले जा सकेंगे।
धाम के अंदर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था की जाएगी। प्रवेश और निकास मार्गों पर पर्याप्त साइनेज बोर्ड की व्यवस्था रहेगी। रविवार की रात 12 बजे से अगले अगले आदेश तक मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर नो ह्वीकल जोन रहेगा। गणमान्य लोगों के लिए निश्चित अवधि तक ही प्रोटोकाल दर्शन की व्यवस्था रहेगी।
सावन सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में काशी द्वार से नियमित दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए काशीवासियों को अपनी पहचान सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाना होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।