Sawan 2024 : सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त, शूलेश्वर महादेव का हुआ भव्य श्रृंगार, देखिये तस्वीरें
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। भोर से ही भोलेनाथ के दर्शन-पूजन व जलाभिषेक को भक्तों का तांता लग गया। इस दौरान हर-हर महादेव का उद्घोष गूंजता रहा। बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर, गौरीकेदारेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। शूलेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार हुआ। बाबा के भव्य स्वरूप में दर्शन शिव भक्त भाव विह्वल हो गए।
सावन के तीसरे सोमवार को भोर से ही भक्त शिवालयों के बाहर कतारबद्ध हो गए। भोलेनाथ के भव्य श्रृंगार और मंगला आरती के बाद शिवालयों के कपाट दर्शन-पूजन के लिए खोल दिए गए। भक्त लाइन में लगकर दर्शन-पूजन करते रहे। इस दौरान जलाभिषेक कर भोलेनाथ के घर-परिवार और समाज के सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।
देखिये तस्वीरें .....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।