Sawan 2024 :सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का होगा रुद्राक्ष श्रृंगार, अद्भुत स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे महादेव

kashi vishwanath dham
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महादेव को अत्यंत्र प्रिय रुद्राक्ष से सावन के चौथे सोमवार को बाबा विश्वनाथ का भव्य  श्रृंगार किया जाएगा। काशीपुराधिपति अद्भुत स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। बाबा के दर्शन और जलाभिषेक को भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में प्रशासन तैयारी में जुटा है। अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा और डीसीपी काशी जोन गौरव वंसवाल ने विश्वनाथ धाम में तैयारी देखी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। 

सावन में भोलेनाथ की नगरी काशी भगवामय हो गई है। कावंड़ियों और शिव भक्तों का जत्था काशी में उमड़ रहा है। सावन सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ और बढ़ जाती है। बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन को रविवार की रात से ही भक्त जुटने लगते हैं। प्रत्येक सोमवार को लाखों भक्त बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। 

सावन के प्रत्येक सोमवार को बाबा का अलग-अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है। चौथे सोमवार को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा। भोलेनाथ अद्भुत और अलौकिक स्वरूप में भक्तों को दर्शन देंगे। भोर में मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए कपाट खोल दिए जाएंगे। दर्शन-पूजन का क्रम देर रात शयन आरती तक चलता रहेगा।  

अपर पुलिस आयुक्त और डीसीपी ने काशी विश्वनाथ धाम के साथ ही पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। वहीं भक्तों के लिए इंतजाम का भी जायजा लिया। मातहतों को निर्देशित किया कि बाबा के दर्शन-पूजन में शिवभक्तों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। भीड़ को देखते हुए सतर्कता बरतें। प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story