‘सौगंध गंगा की खाते हैं...’ गंगा किनारे स्वच्छता की अलख जगाकर मतदान के लिए किया जागरूक
नमामि गंगे के ओर से मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने का सिलसिला गुरुवार को सिंधिया घाट पर चला। इसमें ‘गंगा की सौगंध मतदान करेंगे हम’ की जानकारी देकर जनता को मतदान के दिन बूथ तक पहुंचने का आवाह्न किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने महर्षि योगी विद्याश्रम के वेदपाठी बटुकों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
सिंधिया से मणिकर्णिका घाट तक लाउडस्पीकर के माध्यम से गंगा स्वच्छता के साथ ही गंगा की सौगंध मतदान करेंगे हम अभियान से जुड़ने और शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई। मतदान हमारा है अनमोल, नहीं है इसका कोई मोल', सब मिलकर मतदान करेंगे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण करेंगे', लोकतंत्र का यह आधार, वोट कोई न हो बेकार, जैसे मतदान को जागरूक करते नारे गंगा तट पर गूंजते रहे।
बड़े हों या जवान सभी करें मतदान के लिए जागरूक करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमारे पास मतदान के रूप में सुअवसर है भारत में समृद्धिशाली , आत्मनिर्भर व राष्ट्र को समर्पित सरकार बनाने का। इसलिए मतदान अवश्य करें। इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, आकाश साहनी, महर्षि योगी विद्यालय के बटुकों सहित प्रभारी श्रीसंत केसरी, सुनील श्रीवास्तव व क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।