सारनाथ : सूद पर रूपये देकर गरीब परिवार की महिला से करता था दुष्कर्म, सूदखोर गिरफ्तार

वाराणसी। गरीब परिवार को सूद पर रूपये देकर मजबूरी में उस परिवार की महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपित मनोज कुशवाहा को सारनाथ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। यह सूदखोर मनोज कुशवाहा सोनातालाब के दनियालपुर का रहनेवाला है। पुलिस ने इसे दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और साहूकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि मनोज ने एक गरीब परिवार को ब्याज पर पैसा दिया हुआ था। परिवार के लोग किसी तरह रूपये की अदायगी तो करते थे मगर उसका ब्याज हर बार ज्यादा हो जाता था। ब्याज के रूपये की अदायगी न हो पाने की मजबूरी का लाभ उठाते हुए वह परिवार की महिला से दुष्कर्म करता था। विरोध करने पर उसके पति और बेटे को मारता-पीटता रहा। उसकी हरकतों से आजिज आकर परिवारवालों ने थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुट गई। मुखबिर से पता चला कि दुष्कर्मी और सूदखोर मनोज कुशवाहा क्षेत्र में आया है और परिवारवालों को धमकियां दे रहा है तो पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाए। बाद में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे धारा 376, 323, 506, 452 के तहत जेल भेज दिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मपाल सिंह, एसआई अमरीश राय रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।