सारनाथ मिनी जू में बढेंगी टिकट की दरें, एक जुलाई से लागू होंगे नए रेट, पर्यटकों की जेब होगी ढीली
वनक्षेत्राधिकारी रविन्द्र यादव ने बताया कि नई दर के अनुसार, भारतीय पर्यटकों को 20 रुपए का टिकट लेना पड़ेगा। इसमें 3 से 12 वर्ष तक के बच्चों का टिकट 10 रुपए, एशियन पर्यटकों के लिए 50 रुपए, विदेशी व अन्य पर्यटकों के लिए 100 रुपए का टिकट लेना होगा।
इसके अलावा कैमरा ले जाने पर 20 रुपए प्रतिघंटा, विदेशी एशियन पर्यटकों के लिए 50 रुपए प्रतिघंटा, अन्य विदेशी पर्यटकों के लिए फोटोग्राफी 100 रुपए प्रतिघंटा होगी। वीडियो व फोटोग्राफी के लिए वन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।