उपद्रव करने और युवक को गंभीर रूप से घायल करने का आरोपित संतलाल गिरफ्तार

वाराणसी। बड़ागांव पुलिस ने मारपीट कर युवक को गंभीर रूप से घायल करने, उपद्रव, धमकी समेत विभिन्न धाराओं के आरोपित सन्तलाल को शुक्रवार को गिरफ्तार का लिया। संतलाल पुआरीकला गांव का निवासी है।
पिछले दिनों यह घटना पुआरीकला गांव में हुई थी। संत लाल ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में युवक के परिजनों की ओर से थाने में रपट दर्ज कराई गई थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
शुक्रवार को मुखबिर से पता चला कि संतलाल बीरापट्टी मोड़ पर मौजूद है। इसके बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में एसआई दुर्गेश यादव, हेड कांस्टेबल विनोद सरोज, कांस्टेबल अंगद यादव रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।