रविदास जयंती में शामिल होने काशी पहुंचे संत निरंजन दास का पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत, 2000 से अधिक संत-अनुयायी पहुंचे काशी

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत निरंजन दास जी के नेतृत्व में अनुयायियों का एक बड़ा दल कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। रविवार को बेगमपुरा एक्सप्रेस से श्रद्धालु दोपहर 3 बजे गुरु रविदास जी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे और सोमवार को काशी पहुंचे।

संत निरंजन दास जी के साथ 500 से अधिक एनआरआई श्रद्धालु और 2000 साधु-संतों सहित हजारों अनुयायी काशी आए हैं। इसको देखते हुए संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर को भव्य रूप से सजाया गया है। वहां मंदिर परिसर में पूजन-अर्चन, सत्संग और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

ravidas jayanti

गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत, अनुयायी करेंगे चरण वंदन

सोमवार दोपहर जब संत निरंजन दास जी काशी पहुंचे तो कैंट रेलवे स्टेशन पर फूलों की वर्षा और गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उनका काफिला सीर गोवर्धन स्थित गुरु रविदास जन्मस्थली पहुंचा, जहां देश-विदेश से आए श्रद्धालु और अनुयायी चरण वंदन करेंगे।

ravidas jayanti

बैठक में तैयारियों का लिया जाएगा जायजा

संत निरंजन दास जी ट्रस्ट के पदाधिकारियों और ट्रस्टियों के साथ बैठक कर सभा पंडाल, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, लंगर और अन्य तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।

ravidas jayanti

रविदास पार्क में दीपदान और सत्संग का आयोजन

शाम को अनुयायियों के साथ रविदास पार्क में दीपदान किया जाएगा, जिसमें हजारों दीयों से पूरा परिसर जगमगा उठेगा। इसके अलावा संत निरंजन दास जी सत्संग का आयोजन भी करेंगे, जहां संत रविदास जी के उपदेशों पर चर्चा होगी।

ravidas jayanti

भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

महाकुंभ के पलट प्रवाह और माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मंदिर के आसपास अस्थायी पुलिस चौकी बनाई गई है, जहां 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखने के लिए सादे वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। अनुयायियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई हैं।

ravidas jayanti

ravidas jayanti

Share this story