संत मनदीप दास संगत के साथ वापस लौटे पंजाब, श्रद्धालुओं ने गुरु से लिया आशीर्वाद
मंदिर से जाते हुए सभी ने गुरु के दर पर आशीर्वाद लेकर अगले साल जयंती में शामिल होने के लिए आने का कामना लेते हुए वापस लौटे। सोमवार को भी एक स्पेशल ट्रेन से 2000 लोग जालंधर पंजाब जाएंगे। जयंती समाप्त होने के बाद दुकनें धीरे-धीरे उखड़ने लगी हैं। पंजाब वापस लौटने वाले खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि बड़ा लंगर अभी चल रहा है। लंगर खाने वाले लोग हजारों की तादाद में हैं।
पंडाल धीरे-धीरे खाली होने लगा है। स्पेशल ट्रेन और बेगमपुरा एक्सप्रेस से संत मनदीप दास, प्रदीप दास, के एल सरोवा, निरंजन चीमा एनआरआई संगत के साथ गए हैं। संत निरंजन दास को स्क्रीन पर लाइव देखकर ही भक्तों ने अपने को अपने बीच मान लिया। बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से संत निरंजन दास इस बार रविदास जयंती पर कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।