संकट मोचन संगीत समारोह : दूसरी निशा में शिवमणि हनुमत दरबार में लगाएंगे हाजिरी, जानिए आज किन-किन कलाकारों की होगी प्रस्तुति 

pandit shivamani
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। संकट मोचन संगीत समारोह (Sankat mochan sangeet samaroh)  का आगाज हो चुका है। पहले दिन पंडित साजन मिश्र (Pandit Sajan Mishra), रतिकांत महापात्रा (Ratikant Mahapatra) समेत अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के जरिये हनुमत लाल को रिझाने का प्रयास किया। दर्शक गीत-संगीत की धारा में भोर तक गोते लगाते रहे। दूसरी निशा यानी रविवार की रात भी ड्रम वादक शिवमणि समेत कई दिग्गज कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। 

दूसरे दिन के संगीत समारोह की शुरुआत पंडित यू राजेश के मैंडोलीन और पंडित शिवमणि के ड्रम (Drum player Shivamani) वादन के साथ होगी। दूसरी प्रस्तुति अहमदाबाद की कुचीपुड़ी (Kuchipudi dance) कलाकार बीमा नेहुल मेहता की होगी। इसके बाद पंडित विश्वमोहन भट्ट मोहन (Panit vishwamohan Bhatta) वीणा की झंकार से श्रोताओं को मोहित करेंगे। उनके साथ हिमांशु महंत तबला (tabla) पर संगत करेंगे। 

चौथी प्रस्तुति मुंबई के पंडित अजय पोहनकर की होगी, उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्र, संवादिनी पर धर्मनाथ मिश्र और सारंगी पर विनायक सहाय संगत करेंगे। पांचवीं प्रस्तुति खैरागढ़ के प्रभाकर कश्यप और दिवाकर कश्यप का गायन होगा। उनके साथ तबले पर अभिषेक मिश्र, संवादिनी पर धर्मनाथ मिश्र और सारंगी पर विनायक सहाय होंगे। 

छठवीं प्रस्तुति कोलकाता के पंडित सुररंजन मुखर्जी की सरोद (Sarod player) की प्रस्तुति होगी। इनके साथ तबले पर समर साहा संगत करेंगे। सातवीं प्रस्तुति अहमदाबाद के पंडित नीरज पारिख के गायन की होगी, तबला पर अंशुल प्रताप सिंह होंगे। संवादिनी (Samvadini) पर मोहित साहनी होंगे। सारंगी (sarangi) पर विनायक सहायक संगत करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story