संकष्टी चतुर्थी: शिव की नगरी में लगे पुत्र के जयकारे, गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन को लगी रही कतारें
वाराणसी। संकष्टी गणेश चतुर्थी पर सोमवार को महिलाओं ने सर्व मनोकामना की पूर्ति व संकटहरण के लिए निराजल व्रत व उपवास रखा। संकष्टी गणेश चतुर्थी को लेकर गणेश मंदिरों में भोर से ही श्रद्धालु महिलाओं व पुरुषों का सैलाब उमड़ा था।
बड़ा गणेश मंदिर में भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बड़ागणेश मंदिर में मत्था टेक कर दर्शन-पूजन किया। महिलाओं की लाइन लोहटिया से लेकर कबीरचौरा महिला हास्पिटल तक लगी हुई थी। सुबह से लेकर दोपहर तक इसी तरह कतारें लगी रहीं। इस दौरान मैदागिन से लेकर कबीरचौरा जाने वाले मार्ग तथा कबीरचौरा से मैदागिन जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। इस मार्ग पर सिर्फ पैदल आवागमन जारी था।
बड़ागणेश के अलावा शहर के विभिन्न गणेश मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इनमें सोनारपुरा स्थित चिंतामंणि गणेश, दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा विनायक मंदिर, ढुढ़िराज गणेश, सिद्धि विनायक विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी रही। इसके साथ ही घरों में भी शाम को घंटा-घड़ियाल बजाकर गणेशजी की मूर्ति रख कर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी।
संकष्टी गणेश चतुर्थी को भोर से ही गणेशजी की पूजा-अर्चना करने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोहटिया स्थित बड़ागणेश मंदिर में भोर से ही व्रती महिलाओं की कतारें लग गई थी। बड़ागणेश का सिंदूर लेपन, नवीन परिधान पहनाने के बाद माला-फूल से शृंगार किया गया। इसके बाद 21 किलो लड्डू का भोग लगा। भोग लगाने के बाद भोर में साढ़े चार बजे मंदिर का पट आम दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। इसके साथ ही जयकारे के साथ मंदिर में गणेशजी का दर्शन-पूजन प्रारंभ हो गया।
बड़ागणेश मंदिर में दर्शनार्थियों का प्रवेश लोहटिया चौराहे की ओर से हो रहा था। जबकि दर्शनार्थियों की निकासी हरिश्चन्द्र इंटर कालेज गेट लोहटिया की ओर की जा रही थी। मैदागिन से लेकर लोहटिया-कबीरचौरा मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर फल-माला व खिलौनों की अस्थायी दुकानें सजी रही। महिलाएं माला-फूल के साथ ही फल व मिठाइयों की खरीदारी कर रही थीं। जबकि बच्चे खिलौनों की खरीदारी कर रहे थे।
लोहटिया से लेकर मंदिर परिसर तक सशस्त्र पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गई थी। संकष्टी गणेश चतुर्थी पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर रही। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह पुलिसकर्मी मोर्चा संभाले हुए थे। गणेश मंदिरों में दर्शन पूजन का यह सिलसिला देर रात चलेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।