वाराणसी के नए जिला जज होंगे संजीव पांडेय, अधिवक्ता बोले – अब फिर से जारी होगी ज्ञानवापी समेत कई मुकदमों की सुनवाई

district judge varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जिला जज का पद दो महीनों से रिक्त होने के कारण कई मुकदमे लंबित चल रहे थे। इनमें ज्ञानवापी जैसे कई महत्त्वपूर्ण मुकदमे भी थे। जिनकी सुनवाई अब तक बाधित हो रही थी। अब नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर संजीव पांडेय की नियुक्ति हो गई है। 

वाराणसी के नए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव पाण्डेय होंगे। इससे पहले वह बागपत के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। इसकी जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के ओर से जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से दी गई है। 

बता दें कि इससे पहले 31 जनवरी को तत्कालीन जिला जज डॉ० ए० के० विश्वेश के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली चल रहा था। जिससे ज्ञानवापी समेत कई महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई टल रही थी। नए जिला जज की नियुक्ति पर सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story