सम्पूणानंद विवि. -राज्यपाल के ओएसडी ने लिया नैक मूल्यांकन तैयारियों का जायजा

sampurnanand

वाराणसी। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी प्रो. पंकज एल जानी ने रविवार  को योग साधना केन्द्र में नैक मूल्यांकन की तैयारियों का जायजा लिया। यह तीन भाषाओं (संस्कृत, हिन्दी,अंग्रेजी) में तैयार किया गया था। यहां की नियम-परिनियम व निदर्शिका का संस्कृत रुपांतरण भी होगा।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुसंधान, परामर्श, छात्र सुविधाओं, संस्थान के संगठन प्रबंधन, छात्र व संस्थान के मध्य अनुशासन, मूल्यांकन के लिए संस्थान के संसाधन और शिक्षा प्रदान करने के लिए आवश्यक उपकरण आदि विषयों पर विश्वविद्यालय पूर्ण गुणवत्ता और नैक के मानकों के अनुरूप कार्य करें। ताकि मूल्यांकन श्रेणी वर्तमान “ए” ग्रेड से “ए”प्लस हो सके। कुलपति ने बताया कि प्रजेंटेशन देखने के बाद कुलाधिपति के ओएसडी ने कहा कि विश्वविद्यालय का नैक प्रस्तुतीकरण संतोषजनक है। फिर भी ई-गवर्नेंस, सीबीसीएस सिस्टम, फीडबैक, पठन-पाठन के लिए पाठ्यक्रम निर्धारण में विशेष सुधार की जरूरत है। यह कार्य टीम भावना के साथ मिल-जुल कर किया जा सकता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन, सामाजिक गतिविधियों, टोटल बेस्ट मैनेजमेंट, विद्यार्थियों में लीडरशिप जैसी गतिविधियों को बढ़ावा दें। इसके लिये रिसोर्स बढ़ाने के साथ अपने क्रियाकलापों का स्व-मूल्यांकन किया जाना जरूरी है। प्रो. पंकज जानी ने कहा है कि विश्वविद्यालय देश का अतिप्राचीन, संस्कृत व संस्कार से युक्त शिक्षण संस्था है। यहां से देश भर के लोगों को बहुत अपेक्षाएं हैं। इसके लिये अन्तिम तौर पर दोबारा प्रस्तुतिकरण देखा जायेगा।विशेषाधिकारी ने परिसर के हॉस्टल को देखा। विश्वविद्यालय आने पर ओएसडी का स्वागत कुलपति सहित पांचो संकायाध्यक्षों ने परम्परागत तरिके से पुष्पगुच्छ के साथ किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. रामकिशोर त्रिपाठ, प्रो. रामपूजन, प्रो. हरिशंकर पान्डेय, प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी, प्रो. जितेन्द्र कुमार शाही, प्रो. शंभूनाथ शुक्ल, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, विजय पांडेय, हीरक कान्त, महेंद्र पांडेय,दिनेश गर्ग, डॉ. रविशंकर, डॉ. विद्या चन्द्रा,डॉ. मधुसूदन मिश्र, डॉ. राजा पाठक रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story