सामने घाट : कफन और चुनरी में लिपटा महिला का उतराया शव मिलने से सनसनी

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट के सामने गंगा में मार्किन यानी कफन और चुनरी से लिपटा हुआ लगभग 35 वर्षीय युवती का शव उतराया शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
स्थानीय नाविकां ने युवती का शव उतराया हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिली। युवती के शव को मार्किन के कपड़े से बांधा गया था और चुनरी लपेटी गई थी।
चौकी इंचार्ज नगवा मिथिलेश कुमार का कहना है कि प्रथम द्रष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि किसी ने युवती के शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया गया है। इसके साथ ही शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।