संभल हिंसा: अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का पलटवार, कहा – घटना की जिम्मेदारी लें सपा प्रमुख

brajesh pathak
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संभल में हुई हिंसक घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बयान की कड़ी आलोचना की है। बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका ट्वीट समाजवादी पार्टी का असली चेहरा उजागर करता है।

उन्होंने कहा, "संभल में जो घटना घटी, उसकी पूरी जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, समाजवादी पार्टी उनके कृत्यों को छुपाने और बचाव के लिए बयान जारी कर रही है।"

सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर

डिप्टी सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार हिंसा के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार इस घटना की निष्पक्ष जांच करवा रही है। न्यायिक प्रक्रिया जारी है, और हम सुनिश्चित करेंगे कि हर हाल में दोषियों को सजा मिले। किसी भी हालत में कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं होने दी जाएगी।"

सपा के आंतरिक कलह पर टिप्पणी

बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों के आपसी झगड़े पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "संभल के सांसद और विधायक आपस में लड़ रहे हैं। उनकी आंतरिक कलह का खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। अखिलेश यादव को इस पर ध्यान देना चाहिए और अपनी पार्टी को संभालने की जरूरत है।"

वाराणसी और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर आश्वासन

बृजेश पाठक ने वाराणसी सहित पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, "वाराणसी की घटना में भी कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के विकास और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी।"

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून का शासन हर हाल में कायम रहेगा और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के नेताओं को राजनीति करने के बजाय प्रदेश की शांति और सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए। संभल हिंसा को लेकर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है और सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story