हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के बयान पर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध, पोस्टर को पैर से कूचला, अजय फौजी ने की फांसी की मांग

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सिर गेट के पास समाजवादी पार्टी के युवजन सभा प्रदेश महासचिव अजय फौजी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के विवादित बयान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान राजू दास का पोस्टर जलाया गया और उन्हें फांसी देने की मांग की। सपा नेताओं ने राजू दास का पोस्टर पैर से कुचलकर विरोध दर्ज कराया।

इस विरोध प्रदर्शन में अजय फौजी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने राजू दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी भाषा को बेहद आपत्तिजनक और संत समाज के लिए शर्मनाक बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संरक्षकों के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह अस्वीकार्य है।

sapa

बयान के बाद बढ़ा विवाद

राजू दास की टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर उनका पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान अजय फौजी ने कहा, "राजू दास जैसी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति संत समाज का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकता है? संत समाज की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। योगी जी और अन्य संतों ने अब तक इस पर कोई बयान क्यों नहीं दिया?"

sapa

सपाई बोले – संत समाज से उठने लगा लोगों का विश्वास

अजय फौजी ने कहा कि राजू दास के बयान के बाद संत समाज से लोगों का विश्वास उठने लगा है। उन्होंने राजू दास के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा, "उनकी भाषा से साबित होता है कि उन्हें संत कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।"

sapa
  देखें वीडियो -

Share this story