हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के बयान पर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध, पोस्टर को पैर से कूचला, अजय फौजी ने की फांसी की मांग
इस विरोध प्रदर्शन में अजय फौजी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने राजू दास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी भाषा को बेहद आपत्तिजनक और संत समाज के लिए शर्मनाक बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजू दास ने समाजवादी पार्टी के संरक्षकों के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह अस्वीकार्य है।

बयान के बाद बढ़ा विवाद
राजू दास की टिप्पणी को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर उनका पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान अजय फौजी ने कहा, "राजू दास जैसी घटिया भाषा का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति संत समाज का प्रतिनिधित्व कैसे कर सकता है? संत समाज की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। योगी जी और अन्य संतों ने अब तक इस पर कोई बयान क्यों नहीं दिया?"

सपाई बोले – संत समाज से उठने लगा लोगों का विश्वास
अजय फौजी ने कहा कि राजू दास के बयान के बाद संत समाज से लोगों का विश्वास उठने लगा है। उन्होंने राजू दास के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा, "उनकी भाषा से साबित होता है कि उन्हें संत कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।"

देखें वीडियो -

